रेप के आरोपी कुलदीप सिंगर की पत्नी का कटा टिकट- विपक्ष के आरोपों के बाद बीजेपी ने रद्द की उम्मीदवारी..

  • भाजपा ने उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों में रेप के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को अपना उम्मीदवार बनाया था,
  • लेकिन अब पार्टी ने उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विपक्ष के हमले के बाद दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता कुलदीप सेंगर (Kuldeep Sengar) की पत्नी संगीता सेंगर को पंचायत चुनाव में दिए गए टिकट को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रद्द कर दिया है. उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी ने कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर (Sangeeta Sengar) की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) के बीजेपी उम्मीदवारों की सूची में कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का नाम था.

भाजपा ने फतेहपुर चौरासी तृतीय सीट से संगीता को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन विपक्षी पार्टियों की तरफ से इस फैसले पर सवाल उठाए जाने के बाद भाजपा ने उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी है।

उन्नाव की निवर्तमान जिला पंचायत प्रमुख हैं संगीता नए उम्मीदवार के लिए मांगे गए नामविपक्षी नेताओं के साथ-साथ भाजपा नेताओं ने भी उठाए थे सवालरेप के जुर्म में जेल में बंद है कुलदीप सेंगरउत्तर प्रदेश में कब है पंचायत चुनाव?

जानकारी

उन्नाव की निवर्तमान जिला पंचायत प्रमुख हैं संगीता

पंचायत चुनावों के लिए गुरुवार को भाजपा की तरफ से जारी उम्मीदवारों की सूची में उन्नाव की निवर्तमान जिला पंयाचत अध्यक्ष संगीता सेंगर का नाम शामिल था।

वो 2016 में हुए चुनावों में विजेता बनकर इस पद पर पहुंची थी। हालांकि, उस साल उन्होंने भाजपा के निशान पर चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया था।

अब पार्टी ने विरोध के आगे झुकते हुए उनकी टिकट काट दी है।

पंचायत चुनाव

नए उम्मीदवार के लिए मांगे गए नाम

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संगीता सेंगर की उम्मीदवारी रद्द करने की जानकारी देते हुए कहा कि अब उनका टिकट रद्द किया जाता है। वो अब भापा की अधिकृत प्रत्याशी नहीं होंगी।

सिंह ने नए उम्मीदवार की घोषणा के लिए जिला अध्यक्ष से तीन नाम मांगे हैं। माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही संगीता की जगह नए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है।

Share
Now