राम मंदिर उद्घाटन के दिन रेल में सफर न करें मुसलमान` बदरुद्दीन अजमल के बयान पर मचा बवाल…

  • ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने मुसलमानों से कहा है कि वे 20 से 26 जनवरी के बीच घर पर ही रहें.
  • इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मुस्लिम विरोधी बताया.
  • AIUDF प्रमुख ने कहा कि बीजेपी हमारे धर्म की दुश्मन है.

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रारीम के रामलला (बाल रूप) की मूर्ति गर्भ गृह में रखी जाएगी, इसको लेकर ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने मुसलमानों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 20-25 जनवरी के बीच यात्रा नहीं करने की अपील की है. असम के बागबोर के कदमतला में एक मदरसे के शिलान्यास समारोह में बोलते हुए अजमल ने विवादित बयान देते हुए कहा कि बीजेपी मुसलमानों की सबसे बड़ी दुश्मन है,

अजमल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है.

‘बीजेपी मुसलमानों से नफरत नहीं करती’
गिरिराज सिंह ने कहा, ”बीजेपी मुसलमानों से नफरत नहीं करती. हम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ काम करते हैं.” सिंह ने कहा कि अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है और वह प्रार्थना में भी भाग लेंगे.

.

22 जनवरी को होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह


गौरतलब है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं. बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र दिया गया है. उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने निमंत्रण दिया.

इसकी जानकारी अंसारी की बेटी शमा परवीन ने दी. शमा ने बताया कि उन्हें आमंत्रण पत्र रामपथ स्थित अपने आवास पर प्राप्त हुआ. गौरतलब है कि कार्यक्रम में लगभग 8000 मेहमान शामिल होंगे. इनमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, बॉलीवुड स्टार और साधू संत शामिल हैं.

Share
Now