June 6, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

रफ़ाल की पूजा वाली तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए,राजनाथ सिंह:

भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जब पहले रफ़ाल लड़ाकू विमान की डिलीवरी लेने फ़्रांस गए तो सबसे पहले उन्होंने लड़ाकू विमान का पूजन किया.

फ़्रांस के मेरिनैक में राजनाथ सिंह ने रफ़ाल की पूजा करते हुए उसपर ॐ लिखा, नारियल चढ़ाया और पहियों के नीचे नींबू भी रखे.

उन्होंने इसकी तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘दशमी के अवसर पर शस्त्रों का पूजन करना भारत की प्राचीन परंपरा रही है.’

राजनाथ सिंह के बेटे और बीजेपी नेता पंकज सिंह ने तस्वीरें शेयर करते हुए रफ़ाल पर ‘शस्त्र पूजन’ करने को ‘हर भारतीय के लिए ख़ुशी और गर्व की बात बताया है.’छोड़िए ट्विटर पोस्ट @PankajSinghBJP

Pankaj Singh@PankajSinghBJP

Moment of immense pride and joy for each and every Indian to witness Honourable Raksha Mantri Shri @rajnathsingh Ji perform Shastra Puja on the #Rafale combat jet that was officially handed over to India on the auspicious day of Dussehra.

Twitter पर छबि देखें
Twitter पर छबि देखें
Twitter पर छबि देखें
Twitter पर छबि देखें

8508:32 pm – 8 अक्तू॰ 2019Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता201 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

पोस्ट ट्विटर समाप्त @PankajSinghBJP

राजनेताओं के अलावा और आम लोगों ने भी रफ़ाल की शस्त्र पूजा करने, उस पर ‘ॐ’ लिखने, नारियल चढ़ाने और पहियों के नीचे नींबू रखने पर प्रतिक्रिया दी है.

Share
Now