
ओशादा फर्नांडो (78*) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी और डि सिल्वा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया।
लाहैर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 13 रन से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत लिया।
नंबर आठ टीम श्रीलंका ने आईसीसी की नंबर एक रैंकिग वाली टीम पाकिस्तान को तीनों टी-20 मैचों में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए भानुका राजपक्षा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले श्रीलंका ने पहले व दूसरे मैच में क्रमशः 64 रन व 35 रन से पाकिस्तान को हराया था। नंबर आठ टीम ने आईसीसी की नंबर एक रैंकिग वाली टीम को तीनों टी-20 मैचों में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 147रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी इस तरीके से श्रीलंका ने 13 रन से जीत हासिल की, श्रीलंका के उभरते हुए खिलाड़ी हसरंगा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया