राजस्थान में गरजे राजनाथ: कहा- गठबंधन के नाम बड़े और दर्शन छोटे…..

राजस्थान के जैसलमेर और पोकरण में रामदेवरा पहुंचे केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए पर जुबानी तोप चला दी।

राजनाथ सिंह ने सनातन धर्म के उन्मूलन की बात करने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान को लेकर भी विपक्षी दलों से माफी मांगने को कहा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस हिंदू-मुस्लिम, पिछड़ा वर्ग के नाम पर समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उन्होंने कहा इनके गठबंधन के एक दल के प्रतिनिधि ने सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी की।

अब इस विपक्षी गठबंधन की हार निश्चित है। द्रमुक ने सनातन धर्म को ठेस पहुंचाई है और कांग्रेस चुप है। कांग्रेस नेता यह क्यों नहीं बताते हैं कि सनातन धर्म के बारे में उनकी सोच क्या है?

राजनाथ सिंह ने बोले मैं विपक्षी गठबंधन में शामिल लोगों से कहना चाहूंगा कि सनातन धर्म के अपमान के लिए क्षमा मांगनी चाहिए। विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर राजनाथ बोले-  हमने भी कभी शाइनिंग इंडिया का नारा दिया था, लेकिन तब हम हार गये। आपने इंडिया गठबधंन बनाया है। आपकी भी हार निश्चित है

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के तीसरे चरण का शुभारंभ करते हुए राजनाथ सिंह जैसलमेर और पोकरण में रामदेवरा पहुंचे।

ये सबसे लंबी परिवर्तन यात्रा होगी। जो  18 दिन में 2500 किमी का सफर तय करेगी। 21 सितंबर को ये परिवर्तन यात्रा जोधपुर में सम्पन्न होगी।

Share
Now