जयपुर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शहीद इंद्रा ज्योति नगर भट्टा बस्ती में कार्यरत उर्दू शिक्षक अमीन कायमखानी 30 जून को सेवानिवृत्ति होने पर स्कूल के शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों के अभिभावकों ने विदाई समारोह का आयोजन किया विदाई कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया!!
इस अवसर पर कायमखानी द्वारा विद्यालय की विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए वॉटर डिस्पेंसर विद्यालय को भेंट किया। कायमखानी ने मदरसा तथा उर्दू शिक्षा के हित में सदैव अपना योगदान देने की घोषणा की!!
संस्था के संस्था प्रधान राम अवतार मीणा,शिक्षक सीताराम जाट,दीनदयाल मीना,शोभा,सीमा शर्मा,सीमा कुमारी सैन तथा अरशद हुसैन के अलावा मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ के सैय्यद मसूद अख्तर,जामिया तय्यबा मदरसा के संचालक कारी इशहाक आदि उपस्थित रहे।