जयपुर में बरसात का कहर… पानी के सैलाब में कब्रिस्तान से बहने लगी लाशें, कई मकान…

  • जयपुर में बांध टूटने से जलमग्न हुए कब्रिस्तान से लाशें बहने का मामला सामने आया है.
  • कब्र से कई शव बाहर निकल पानी के तेज बहाव में बहने लगे.
  • ऐसा देख हर कोई दंग रह गया. लेकिन लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए नाले में उतर शवों को आगे बहने से रोका.
  • स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से कब्र से बाहर आए शवों को निकाला और वापस कब्र में दफन किया.


जयपुर में तेज बरसात से बांध टूटने और कब्रिस्तान से लाशें बहने का मामला सामने आया है। रविवार रात आई तेज बरसात के बाद आए पानी के सैलाब ने कब्रों से कई शव तेज बहाव में बहने लगे। सुबह—सुबह यह मंजर देख हर कोई दहशत में आ गया। फिर स्थानीय लोगों ने समझदारी से काम लेते हुए रस्सियों के सहारे से बहते शवों को नाले में बहने से रोका और उन्हें वापस कब्र में दफन किया।

स्थानीय निवासी ए.जे. खान ने बताया कि खोह नागोरियान इलाके में सोमवार सुबह करीब 9 बजे झमाझम बारिश में नूर का बांध की दीवार टूट गई। बांध का पानी दरगाह के पीछे बने कब्रिस्तान में घुस गया। कब्रों में पानी भर गया और अंदर मौजूद शव बाहर आ गए। चार शव बहाव के साथ बह गए।

जिन्हें स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से रोक कर दोबारा दफनाया।तेज बहाव के कारण गोल्डन सिटी समेत आसपास की ढ़ाणियों के करीब आधा दर्जन मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ पशु और वाहन भी बहाव में बह गए हैं।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बांध की दीवारें काफी पुरानी थीं। ऐसे में आशंका थी कि बांध टूट सकता है, जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों को दी गई। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

Share
Now