Rajasthan: कांग्रेस अौर पायलट गुट एक बार फिर आमने-सामने- कांग्रेस का दवा पायलट के 3 साथी 48 घंटे में हमारे होंगे- पायलट गुट बोला- कांग्रेस के’13 हमारे संपर्क में….

  • कांग्रेस और सचिन पायलट गुट आमने-सामने
  • कांग्रेस विधायक दल की बैठक में रणदीप सुरजेवाला का दावा: पायलट खेमे के तीन MLA हमारे संपर्क में
  • विधायक हेमाराम का पलटवार: हमारा कोई विधायक इधर से उधर नहीं होगा, गहलोत के 13 हमारे संपर्क में

प्रदेश में आए दिन सियासी पारा बढ़ता जा रहा है, चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच एक बार फिर कांग्रेस और पायलट गुट आमने-सामने हुआ। सोमवार दोपहर करीब एक बजे हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि पायलट खेमे के 3 विधायक उनके संपर्क में हैं।

ये तीनों 48 घंटे में जयपुर पहुंच जाएंगे,सुरजेवाला ने यह भी कहा कि इन तीन विधायकों के अलावा और कोई भी वापस लौटना चाहे तो हम सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात कर उन्हें माफी दिलवा देंगे, उनकी सदस्यता को कोई खतरा नहीं रहेगा। सुरजेवाला के इस दावे पर पायलट खेमे से पूर्व मंत्री व विधायक हेमाराम ने पलटवार किया।

वे बोले-पायलट गुट का एक भी विधायक इधर-उधर नहीं होगा, लेकिन गहलोत कैंप के 13 विधायक हमारे संपर्क में हैं और वे कह रहे हैं कि जैसे ही बाड़ाबंदी खत्म होगी, वे हमारे साथ आ जाएंगे। हेमाराम ने दावा किया कि गहलोत आज ही बाड़ाबंदी खोल दें और दो दिन बाद फिर करें तो उन्हें मालूम चल जाएगा कि कितने विधायक उनके पास रुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनावों में मैंने सुरजेवाला से कहा था कि विधायकों में भारी असंतोष है। राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन से ही यह माहाैल थमेगा।

गहलोत ने पायलट गुट पर एक बार फिर साधा निशाना

गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट और उनके साथ रह रहे 18 बागी विधायकों को भी निशाने पर लिया। बोले..हमारी 19 साथियों ने गलती कर है तो वो कांग्रेस प्रेसीडेंट से माफी मांगें, राहुल गांधी से माफी मांगें। बोले… वे लोग वहां रिसॉर्ट में रह रहे हैं जबकि उनका धरना एआईसीसी पर होना चाहिए था… कांग्रेस प्रेसीडेंट को ज्ञापन देकर कहते कि हमें मुख्यमंत्री से शिकायत है, लेकिन ये असंतुष्ट नहीं हैं, ये बगावत है क्योंकि आप बीजेपी के हाथों में खेल रहे हो।

5 राज्यों में सरकार गिराने के बाद भाजपा अब राजस्थान में षड्यंत्र रच रही है: पांडे
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा और राज्यपाल कलराज मिश्र पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में भाजपा ने राज्य दर राज्य – कर्नाटक, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर में जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों को खरीद फरोख्त, हॉर्स ट्रेडिंग अपदस्थ किया है और अब वे राजस्थान में भी सरकार को अस्थिर करने का षडयंत्र रच रहे हैं।

जीत लोकतंत्र और सच्चाई की होगी पांडे

सीएम गहलोत के नेतृत्व में जो सरकार है, बहुमत के साथ, विभिन्न मांगों को लेकर, कैबिनेट की अप्रूवल से, सत्र बुलाना चाहती है। हम लोकतांत्रिक ढंग से कोरोना और ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, इस महामारी से निजात दिलाना चाहते हैं। ये लड़ाई लोकतंत्र और षड्यंत्र की है, विजय लोकतंत्र की होगी संविधान की होगी। पिछले 70 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ जब बहुमत सरकार विधानसभा सत्र बुलाना चाहे और माननीय राज्यपाल महोदय विभिन्न बाधाएं पैदा करते हुए अपनी मंज़ूरी न दें।

Share
Now