राजस्थान पिछले 24 घंटे टूटे सारे रिकॉर्ड- राजधानी में सबसे ज्यादा 528′ पॉजिटिव….

जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि रिकॉर्ड 2429 नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. अजमेर में सर्वाधिक 3 लोगों की मौत हो गई. अलवर 1,बांसवाड़ा 1,भीलवाड़ा 1,जयपुर 2,नागौर 1,पाली 1,सीकर 1,उदयपुर 1 मरीज की मौत हुई हैं.

राजधानी जयपुर कोरोना का सबसे ज्यादा कहर


प्रदेश की राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 528 रिकॉर्ड नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं. अजमेर 45,अलवर 83, बांसवाड़ा 58,बारां 17, बाड़मेर 17 पॉजिटिव, भरतपुर 25, भीलवाड़ा 63, बीकानेर 43, बूंदी 19, चित्तौडगढ़ 113 पॉजिटिव, चूरू 4,दौसा 13, डूंगरपुर 124, श्रीगंगानगर 25, हनुमानगढ़ 30 पॉजिटिव, जयपुर 528, जैसलमेर 10,जालोर 32, झालावाड़ 34, झुंझुनूं 7 पॉजिटिव, जोधपुर 320, करौली 3, कोटा 280, नागौर 46, पाली 68 पॉजिटिव, प्रतापगढ़ 14, राजसमंद 83, सवाई माधोपुर 9, सीकर 35 पॉजिटिव, सिरोही 71, टोंक12, उदयपुर 198 पॉजिटिव केस सामने आये हैं. 

रविवार को आये थे 1729 नए केस:
गौरतलब हैं कि रविवार को राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के  1729 नए केस सामने आए थे. जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,325 हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये जानकारी दी गई है. राज्य में इस कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई थी, जिससे मरने वालों की संख्या 2,829 हो गई थी. प्रदेश में रविवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 12,878 मरीज उपचाराधीन थे. 

Share
Now