झालावाड़
झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट
आज, झालावाड़ बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के पुनर्गठन के दौरान, योगेश कंवत को अध्यक्ष पद पर चुना गया। साथ ही, विवेक शर्मा को कोषाध्यक्ष और अमिता अथेर पंवार को सचिव पद के लिए नियुक्त किया गया।
पुनर्गठन के साथ ही अध्यक्ष योगेश कंवत ने झालावाड़ जिला ट्रायल का भी ऐलान किया। यह ट्रायल बुधवार को खेल संकुल जिम में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
सभी चयनित खिलाड़ियों को मिस्टर इंडिया मुजम्मिल अथेर पंवार द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जाएगा, जिससे खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन कर सकें।
साथ ही, अध्यक्ष योगेश जी कंवत ने मार्च में झालावाड़ में पहली बार मिस्टर हाड़ौती टूर्नामेंट आयोजित कराने की घोषणा की। इसकी तारीख का निर्धारण 2 फरवरी को होने वाले मिस्टर राजस्थान टूर्नामेंट के बाद किया जाएगा।
इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर पहचान दिलाना है।