लात-घूंसे बरसाए, पैरों की चमड़ी निकली, भोपाल में टीचर बना हैवान…

भोपाल के तलैया क्षेत्र स्थित सेंट माइकल स्कूल से एक खौफनाक घटना सामने आई है ,जिसने हर किसी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है। की क्या हमारे बच्चे स्कुल में सुरक्षित है या नहीं ,दरअसल भोपाल के तलैया क्षेत्र स्थित सेंट माइकल स्कूल से एक खौफनाक घटना सामने आई है. 9 जनवरी को स्कूल के शिक्षक ने 11वीं कक्षा के छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके पैरों की चमड़ी तक निकल गई. परिजनों ने मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और स्कूल प्रबंधन से की है. उन्होंने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, परिजनों का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराएंगे.छात्र जिशान ने बताया कि स्कूल में उसका एक सहपाठी के साथ विवाद हो गया था. विवाद के दौरान शिक्षक अबान वहां पहुंचे और बिना कुछ पूछे उसे लात-घूंसों और जूतों से मारना शुरू कर दिया. उन्होंने इतने बुरे तरीके से पिटाई की कि जिशान के पैरों से खून बहने लगा.

Share
Now