Uttrakhand:अगले 48 घंटों में इन चार जिलों में हो सकती है बारिश,धुंध से फिलहाल राहत नही;

देहरादून (Bureau Express News) उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटों में प्रदेश में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।
अन्य स्थानों पर बादल छाये रहने का अनुमान है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि छह और सात नवंबर को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
विभाग ने बताया कि मैदानी इलाकों के लोगों को धुंध से अभी राहत नही मिल पाएगी। बताया गया कि दो दिन हल्की बारिश के बाद भी धुंध बनी रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक पांच-छह नवंबर तक धुंध साफ होने की उम्मीद है, जिसके बाद गुनगुनी धूप देखने को मिल सकती है।