राहुल गाँधी का सरकार पर हमला, बोले-लॉकडाउन के बाद की रणनीति बताए सरकार

लॉकडाउन के बीच मंगलवार को चौथी बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से बातचीत की। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन पूरी तरह से फेल हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उम्मीद थी कि कोरोना 21 दिन में नियंत्रित हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

राहुल ने कहा कि लॉकडाउन को 60 दिन हो चुके हैं और संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत उन देशों में से है जहां कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री और उनके दिशा-निर्देश स्टाफ से यह उम्मीद नहीं की थी कि ऐसा हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों को नकदी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीएम बताएं कि उनकी आगे की रणनीति क्या है। 

राहुल ने चीन और नेपाल के साथ सीमा विवाद को लेकर भी सरकार को घेरा। राहुल ने कहा कि सीमा विवाद पर सरकार का रुख साफ नहीं है और उसे देश को बताना चाहिए कि सच क्या है, नेपाल में क्या हुआ, ऐसा क्यों हो रहा है? लद्दाख में क्या हो रहा है? इन मामलों में पारदर्शिता होनी चाहिए। हमें मालूम होना चाहिए कि क्या हो रहा है। 

भारत में कोरोना वायरस का कहर तेज गति से और बढ़ता ही जा रहा है और इसके पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 लाख 45 हजार के करीब हो गई है। अब तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 145380 पहुंची है, जिनमें से 4167 लोगों की मौत हुई है और 60490 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं विश्व स्तर की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की सख्या 55 लाख पार कर चुकी है

Share
Now