सीएम योगी व पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस नेता पर हुई एफआईआर दर्ज़

कांग्रेस नेता अलका लांबा के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए जजों की प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठाए थे। जिस पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. प्रीती वर्मा की तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
बता दें कि अलका लांबा भाजपा पर लगातार हमलावर हैं। एफआईआर दर्ज होने पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए हैशटैग भाजपा से सवाल करो के साथ ट्वीट किया कि जवाब मिलने तक बवाल करो।

उनके खिलाफ एफआईआर की तहरीर में डॉ. प्रीती वर्मा ने कहा था कि उनकी ये टिप्पणी बच्चों और आने वाली नौजवान पीढ़ी पर बहुत बुरा असर डाल सकती है। ऐसी घटनाओं पर संज्ञान न लेने और सख्त कार्रवाई न होने से समाज में गलत संदेश देने वाले व्यक्तियों के हौसले को बल मिलेगा, साथ ही साथ युवाओं में सम्मानजनक बड़े व्यक्तियों के प्रति असम्मान की भावना भी प्रबल होगी। उन्होंने कहा कि महिला द्वारा इस प्रकार का ट्वीट महिलाओं की छवि को भी धूमिल करता है।

Share
Now