अज़ीज़ अहमद
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण!
मंगलवार को थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने अपनी टीम के साथ पुरकाजी व क्षेत्र में होली पर्व पर होलिका दहन होने वाले स्थानों को निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों से होलिका दहन और होली त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपील किया। तथा होलिका दहन के आस पास बिजली के तारो को हटाने के लिए विद्युत विभाग से कहा गया है होली पर शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी! अगर कही से भी माहौल खराब करने वालों की शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि जरूरत पड़ने पर छतों से इलाकों की निगरानी रखी जाएगी! अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस कर्मी भ्रमण कर निगरानी रखेंगे।
