पंजाब पुलिस ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को किया यूपी पुलिस के सुपुर्द-अब बांदा जेल होगा नया ठिकाना- देखे Video…

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को पंजाब की पुलिस ने यूपी पुलिस के हवाले कर दिया। पंजाब के रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा के लिए रवाना हो गई है। पंजाब पुलिस ने मुख्तार की कस्टडी यूपी पुलिस को सौंप दी। तमाम कागजी कार्रवाई औऱ कोरोना रिपोर्ट के बाद मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस रवाना हुई है। मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांदा जेल लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रोपर जेल से रवाना होने से पहले पांच डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार का मेडिकल परीक्षण किया।

बताया जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस की टीम रोपड़ जेल के दूसरे गेट से निकली। मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस में रखा गया है और उसके साथ डॉक्टरों की टीम भी है। उसके पीछे यूपी पुलिस की दो एस्कार्ट गाड़ी है। उसके पीछे वज्र वाहन है जो जीपीएस से लैस है। 

इस बीच मुख्तार अंसारी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में मुख्तार अंसारी की सुरक्षा की मांग को लेकर याचिका लगाई है। मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां ने आशंका जतायी है कि मुख्तार को फर्जी एनकाउंटर में मारने की साजिश रची जा सकती है।

 मुख्तार अंसारी की पत्नी ने वकील के जरिए कोर्ट से कहा कि उनके पति को पंजाब के रोपड़ से यूपी के बांदा लाते किसी अनहोनी का डर है। अंसारी की पत्नी ने विकास दुबे एनकाउंटर मामले का हवाला भी दिया। 

Share
Now