पंचर मैकेनिक का बेटा बनेगा डॉक्टर… छात्र इरफान का NEET में चयन…

जोबनेर

डयोढी……. केन्द्रीय शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के परीक्षा परिणाम में जोबनेर क्षेत्र के गांव डयोढी निवासी इरफान मंसूरी पुत्र रमजान मंसूरी ने 720 अंक में से 670 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है।

छात्र की सफलता से परिवार व गुरुजनों में खुशी का माहौल बन गया। छात्र के पिता पंचर मैकेनिक है । छात्र इरफान ने बताया कि वह प्रतिदिन आठ घंटे रोज पढाई करता था। साथ दुकान पर पिता का हाथ भी बंटाया करता है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान उसने मोबाइल फोन से परहेज किया है।

वही इस खबर के बाद गांव में भी जश्न का माहौल है और परिवार को लोग मुबारकबाद दे रहे हैं और इरफान के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं

Share
Now