एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के खिलाफ आज होगी जांच. पांच सदस्यों की एनसीबी की टीम मुंबई गई. वानखेडे भी दिल्ली से मुंबई पहुंचे, कल जांच दल का करेंगे सामना. वानखेडे पर है फर्जी केस के दम पर वसूली से लेकर बीवी के नाम पर बेनामी संपत्ति के आरोप, नवाब मलिक ने लगाए थे आरोप. जांच टीम को लीड करेंगे एनसीबी की सीनियर अफसर ज्ञानेश्वर सिंह, सभी पहलुओं की होगी जांच. एनसीबी ने बागी हुए गवाह प्रभाकर सैल को भी बुलाया, प्रभाकर ने लगाए थे आर्यन की रिहाई के बदले वसूली की कोशिश के आरोप. समीर वानखेड़े के खिलाफ महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का नया आरोप, बोले- उगाही के लिए बॉलीवुड अभिनेताओं को निशाना बनाया.
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के खिलाफ आज से जांच शुरू !
