देहरादून में 3 जवान हुए गिरफ्तार..

उत्तराखंड में राजभवन के पास से मसूरी जाने वाले रास्ते पर पार्टी कर रहे तीन फौजियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों पर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कैंट कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि नदी रिस्पना रोड, नेहरू कॉलोनी निवासी पंकट पटवाल रविवार देर शाम किमाड़ी-मसूरी रोड से गुजर रहे थे। तभी किमाड़ी के पास पार्टी कर जा रहे तीन फौजियों से उनका सामाना हो गया।
आरोप है कि फौजियों ने पंकज और उनके साथियों से मारपीट की। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उनको बचाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने मौके से फौजी राकेश कुमार, गणेश सिंह, अगस्ती स्वयंन घोष को गिरफ्तार कर लिया। कैंट कोतवाली इंचार्ज मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपी मिलिट्री अस्पताल में तैनात हैं। तीनों को सोमवार को पुलिस न्यायालय में पेश करगी। वहीं घटना को लेकर पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
देहरादून जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को भी 58 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें सेना के 13 और सीआईएसफ के दो जवान भी शामिल हैं। वहीं, एम्स ऋषिकेश में इलाज को आए 11 लोगों को संक्रमण पाया गया है।

Share
Now