खुद संकट में फंसे सचिन पायलट अभी भी नहीं भूले लोगों का दर्द- बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए की देशवासियों से मदद की अपील…

  • राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट का यह ताजा ट्वीट सामने आया है.
  • .उन्होंने सभी भारतीयों से अपील की कि वो एक साथ आएं
  • और बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद में सहयोग करें.

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बागी सचिन पायलट ने देशवासियों से असम और बिहार में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की है.

जयपुर। राजनीतिक संकट से घिरे सचिन पायलट पॉलिटिकल चिंताओं से बाहर सोच पा रहे हैं। जहां एक ओर बीते सप्ताहभर से सचिन की कांग्रेस सरकार में बगावत ने देशभर में राजनीतिक हड़कंप मचा दिया है, वहीं राजस्थान में सियासे पाये डोल से गए हैं। एक ओर गहलोत सरकार को बचाने के लिए होटल में बंद हो गए हैं, वहीं सचिन इन सबसे दूर अपनी रणनीतियों में व्यस्त हैं।

हालांकि यह माना जा रहा है कि इस पूरे राजनीतिक उठा-पटक के दौर में आखिरकार सचिन ही नुकसान में रहने वाले हैं और संभवतया अगले कुछ दिनों में सचिन और उनके साथी 18 बागी विधायकों की विधायकी जा सकती है। ऐसे में तनावों से घिरे सचिन का ताजा अपडेट काफी मायने रखता है।

सचिन ने आज अपने ताजा अपडेट में राजस्थान की चिंताओं से दूर असम और बिहार के लोगों को लेकर चिंता जताई है। सचिन पायलट ने अपनी पोस्ट में कहा है – असम एवं बिहार में आई बाढ़ के कारणकई लोगों की मृत्यु एवं लाखों लोगों के प्रभावित होने की खबर बेहद चिंताजनक है। मैं ईश्वर से बाढ़ प्रभावित परिवारों की सलामती एवं सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं। इस संकट की घड़ी में मैं समस्त देशवासियों से अपील करता हूं कि वे बाढ़ पीडि़त लोगों की मदद के लिए आगे आएं।

गौरतलब है कि असम और बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। लोग बाढ़ से घिर गए हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लेकिन ऐसे में जहां खुद सचिन पायलट जीवन के सबसे बड़े राजनीतिक संकट के बीच बिहार और असम के लोगों को लेकर चिंता जता रहे हैं, इसका सोशल मीडिया पर सचिन को भरपूर समर्थन मिल रहा है।

Share
Now