प्रियंका गांधी ने काफिला रोक कर की जख्मी लड़की की मरहम-पट्टी, दरियादिली ने जीता सबका दिल…

प्रियंका गांधी आज पूरे दिन सुर्खियों में छाई रही हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हिरासत में लेने फिर छोड़ने के बाद कांग्रेस महासचिव आगरा के लिए रवाना हो रही थीं. रास्त में उन्हें सड़क हादसे की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने काफिले को रोक कर पीड़ित की मदद की. प्रियंका गांधी को आगरा जाते वक्त 1090 चौराहे पर एक बच्ची के एक्सीडेंट की जानकारी मिली. उन्होंने अपनी फ्लीट रुकवाई और काम में मौजूद फर्स्ट एड किट मंगाकर जख्मी लड़की के घाव को साफ किया फिर खुद पट्टी बांधी और उसे अस्पताल  भिजवाया. प्रियंका गांधी की इस दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिय पर छा गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी प्रियंका गांधी के इस वीडियो को शेयर किया है.

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को आगरा जाते वक्त पुलिस ने रोक लिया था. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. प्रियंका पुलिस हिरासत में एक सफाईकर्मी की मौत के मामले में मारे गए शख्स के परिजनों से मुलाकात करने आगरा जा रही थीं. यूपी पुलिस ने उन्हें हिरासत लेते वक्त कहा था कि कांग्रेस नेता के पास जरूरी इजाजत नहीं है.

Share
Now