शर्मनाक: अधिकारी ने नाबालिग से किया रेप अक्रोशित लोगों ने पेड़ में बांधकर की पिटाई….. - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

शर्मनाक: अधिकारी ने नाबालिग से किया रेप अक्रोशित लोगों ने पेड़ में बांधकर की पिटाई…..

हाल ही में राजस्थान सरकार ने प्रदेश की महिलाओं और लड़कियों को फ्री मोबाइल देने की घोषणा की है. पात्रों के पास सरकारी की ओर से मैसेज भी आने लगे हैं और हर शहर में सेंटर बनाए गए हैं, जहां से मोबाइल लिया जा सकेगा. आरोपी है कि इसी बात का फायदा उठाकर सरकारी कर्मचारी ने 17 साल की नाबालिग का रेप किया. घटना गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम की है. कथित आरोपी जलदाय विभाग में कैशियर के पद पर काम करता है. लोगों ने कैशियर को पेड़ से बांध कर पीटा. टोडाभीम थाना अधिकारी बृजेश कुमार मीणा ने पीड़िता की शिकायत पर कैशियर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, मामला 10 अगस्त का है. सुबह करीब 11 बजे नाबालिग अपने घर पर अकेली थी. उसकी मां किसी काम से बाहर गई हुई थी और पिता जयपुर गए थे. इस दौरान गंगापुर जिले में वजीरपुर का रहने वाला जलदाय विभाग टोडाभीम के एक्सईएन कार्यालय में कैशियर के पद तीन साल से कार्यरत युवक नाबालि के घर पहुंचा.

बातों में फंसाकर ले गया नाबालिग को साथ

उसने नाबालिग को फ्री में मोबाइल दिलाने का झांसा दिया. नाबालिग से कहा कि राज्य सरकार फ्री में मोबाइल दे रही है. योजना में तेरा नाम आया है. इसलिए मेरे साथ चलो, मोबाइल दिलाकर लाता हूं नहीं तो बाद में मोबाइल खत्म हो जाएंगे. तब पीड़िता ने उससे कहा कि मैं यह बात मां को यह बात देती हूं. इस पर कैशियर ने पीड़िता से कहा कि मोबाइल लेकर आने के बाद मां को आकर बोल देंगे.

Share
Now