पुजारी बना हत्यारा: पहले अप्सरा को प्रेम जाल मे फसाकर किया प्रेगनेंट, और फिर…

हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। दरअसल यहां के एक पुजारी ने अपने प्रेमिका का हत्या कर शव मंदिर के पीछे मैनहोल में दबा दिया। मंदिर के पुजारी साई कृष्णा ने अपनी प्रेमिका अप्सरा की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, साई कृष्णा और अप्सरा एक दूसरे से प्यार करते थे, जबकि साई कृष्णा पहले से ही शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी है।

मामला हैदराबाद में शमशाबाद के पास नारकुड़ा गांव का है। हत्या के खुलासे के बाद अप्सरा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अप्सरा गर्भवती हो गई थी जिसके बाद सनकी साई कृष्णा ने उसका गर्भपात भी करा दिया था। लेकिन अप्सरा पुजारी पर लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी। इसी वजह से साई कृष्णा ने साजिश के तहत अप्सरा की हत्या कर दी

पुलिस ने बताया कि नारकुड़ा गांव की रहने वाली 30 साल की अप्सरा एक निजी कंपनी में Private Job करती थी। वह शरूरनगर इलाके में बंगारू मैसम्मा मंदिर में पुजारी का काम करने वाले 36 साल के सूर्या साई कृष्णा के प्यार में पड़ गई। बता दें कि साई कृष्णा पुजारी के अलावा बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर का काम भी करता है।

पुलिस के मुताबिक, साई कृष्णा अप्सरा को अपने साथ सुलतानपल्ली की एक गोशाला ले गया जहां कृष्णा ने उसकी हत्या कर शव को मंदिर के पीछे दफन कर दिया। बेखौफ साई इतना चालाक कि उसने खुद ही पुलिस स्टेशन जाकर अप्सरा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराईऔर फिर जब पुलिस ने सख्ती से पुछताछ की तो उसने पुलिस के सामने हत्या का सारा जुर्म कबूल कर लिया।

Share
Now