राजस्थान मे पुजारी हत्याकाण्ड का मामला, अशोक गहलोत ने सीआईडी-सीबी को दिये जांच के निर्देश…

राजस्थान के करौली में हुई पुजारी की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को सीआईडी-सीबी से कराने का निर्देश दिया। साथ ही इसकी जांच सीआईडी-सीबी के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा की देखरख में करवाने के निर्देश दिए हैं।

गहलोत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दो परिवारों की लड़ाई को समुदायों का झगड़ा बनाकर राजस्थान का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है।
बता दें राजस्थान के करौली में मंदिर के एक पुजारी को छह दबंगों ने मिलकर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। इसके बाद राजस्थान में सियासी भूचाल आ गया। यहां दिल्ली के बड़े बड़े नेता पुजारी के घर पहुंचने लगे और इम मामले में गहलोत सरकार बैकफुट पर चली गई थी।

इसके बाद गहलोत सरकार ने करौली में पुजारी की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को दस लाख मुआवजे का एलान किया है। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को नौकरी का वादा किया। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि इस घटना में एसएचओ और पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।

Share
Now