हिमाचल में सियासी संकट जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने कहा कि कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल चलेगी. हमारे पास बहुमत है. हमने इस्तीफा नहीं दिया है और न ही इसकी पेशकश की है.
सुक्खू ने साथ ही दावा किया कि बीजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं.
सुखविंदर सिंह सूक्खू ने कहा, ”हम अपना बहुमत साबित करेंगे. मैने संघर्ष की राजनीति की है. हमारी जीत होगी. हिमाचल की जनता की जीत होगी. बीजेपी तड़प क्यों रही है. बजट पर वोटिंग होगी, पता चल जाएगा. जो उनके साथ गए हैं उनमें (6 बागी विधायकों में) से भी कई हमारे संपर्क में हैं. वो हमारे पक्ष में वोट करेंगे, नजर आएगा. आज बजट में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी.”