पुरकाजी लक्सर पुरकाजी मार्ग पर सड़क चौड़ी करण के बावजूद भी यह मार्ग बढ़ते अतिक्रमण से अभी भी जाम से जूझ रहा है सड़क को जाम मुक्त कराने के लिए गुरुवार को पुलिस प्रशासन द्वारा सडक से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया है पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान से अतिक्रमणकारी दुकानदारो में हडकम्प मच गया
Highlights
सड़क पर बढ़ते अस्थाई अतिक्रमण से सड़क पड़ी छोटी
सैनिक वाहनों को गुजरने में करना पड़ता है दिक्कतो सामना
बताते चलें लगातार दो पहिया वाहन एवं मिनी मेट्रो की संख्या में हो रहे भारी इजाफा से लक्सर पुरकाजी मार्ग का चौड़ीकरण होने के बावजूद भी अस्थाई अतिक्रमण के चलते अभी भी सड़क छोटी पड रही है क्यों कि सड़क पर दिन भर सडक किनारे फल विक्रेता ओ की ठेलियो और इ रिक्शाओं (मिनी मैटरो )का कब्जा रहता है जिसके चलते सड़क का काफी चौड़ीकरण होने के बाद सड़क छोटी पड़ रही है आज भी खादर तिराहा से लेकर पुराने मोरना बस स्टैंड घनी आबादी के बीच अभी भी अस्थाई अतिक्रमण से यह मार्ग जाम से झूझता नजर आ रहा है क्योंकि दो पहिया वाहन और मिनी मेट्रो ई रिक्शा की बढ़ती भारी संख्या को देखते हुए ई रिक्शा के जमघट से यहां से गुजरने वाले सैनिक वाहनों के चालकों और अन्य राहगीरों को भारी दिक्कतो सामना करना पड़ रहा है
गोरतलब है की पुरकाजी से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर इसी मार्ग पर स्थित प्राचीन सैनिक ट्रेनिंग सेंटर है इसलिए इस मार्ग पर सैनिक वाहनों का भारी संख्या में आवागमन रहता है तथा यह मार्ग दर्जनों ग्रामों से जुड़ा होने के कारण इस मार्ग पर ग्रामीणों का भी भारी संख्या में आवागमन रहता है जो जाम के चलते अपने दुखी और परेशान है जिसे देखते हुए गुरुवार को पुरकाजी – लक्सर मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया है जिसके चलते अतिक्रमण कर्ताओ मे हडकम्प मचा गया!