खगड़िया जिले में पुलिस विभाग की कार्यशैली एक बार फिर कटघरे में है। अवैध वसूली और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते पुलिस एसपी राकेश कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए अलौली थाना के बहादुरपुर ओपी पिकेट के थानाध्यक्ष अजय कुमार समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से जहां आम जनता ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस प्रशासन की छवि पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। शराब के झूठे केस में फंसाकर 80 हजार की मांग यह मामला 13 मार्च का है, जब वाहन जांच के दौरान बहादुरपुर ओपी पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी को रोका और उसके मालिक से अवैध वसूली की कोशिश की। पीड़ित आशुतोष कुमार, जो पड़री के निवासी हैं, ने एसपी को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी गाड़ी में जबरन शराब की बोतल रखकर उसकी तस्वीर ली और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उन्हें थाने ले जाकर गिरफ्तार करने की चेतावनी दी गई और 80 हजार रुपये की मांग की गई।
एसपी के आदेश पर जांच,
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी राकेश कुमार ने सदर एसडीपीओ-2 को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा। पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। इसके बाद थानाध्यक्ष अजय कुमार, दो सिपाही और दो चौकीदारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। एसपी राकेश कुमार ने साफ कहा कि आम नागरिकों का शोषण और अवैध वसूली किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि पुलिस की आड़ में कानून का दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वे किसी भी पद पर हों। इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं और आम जनता में पुलिस के रवैये को लेकर लोग नाराज वहीं, इस कार्रवाई को जनता ने न्याय की दिशा में एक मजबूत कदम बताया है।