देहरादून – उत्तराखंड ईद मिलाद उल नबी कमेटी के द्वारा ईद मिलाद उल नबी के मुबारक मौके पर जुलूस का आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम 16/09/2024 को गौसिया मस्जिद से सुबह 9:00 बजे से आयोजित किया गया। जुलूस शहर देहरादून की परिक्रमा करते हुए रेंजर्स कॉलेज मैदान में सय्यद बाबा जमाल शाह रहमतुल्लाह के मजार पर संपन्न हुआ।
ईद मिलाद-उल-नबी, जिसे पैगंबर मोहम्मद (सल्ल.) का जन्मदिन भी कहा जाता है, मानव जाति के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है।
इस दिन को श्रद्धा के साथ मनाने का उद्देश्य पैगंबर मुहम्मद ( सल्ल०) के जीवन और शिक्षाओं को याद करना और समाज में शांति और एकता का संदेश फैलाना है।
कार्यक्रम के अंतर्गत अकीदतमंद खिदमतगुजार नबी के उम्मती गौसिया मस्जिद, लोहिया नगर और कंडोली मस्जिद से आये और सभी समुदाय के लोग इस भव्य यात्रा में शामिल हो कर मार्ग नगर परिक्रमा के हिस्सा बने।
जुलूस के मुख्य अतिथि जनाब आज़ाद अली जी ने नायब शहर काजी सय्यद अशरफ हुसैन कादरी की अध्यक्षता में अलम लहरा कर जुलूस की इफ्तिदा की और सय्यद बाबा जमाल शाह रहमतुल्लाह की मजार पर दुआ में शिरकत करके सभी खिदमत गुज़ार लोगों के साथ दुआ की।
इस अवसर पर जश्न ए ईद मिलाद उल नबी कमेटी के सभी साथी जनाब इम्तियाज अहमद, अंसार हुसैन, रिजवान अली, आदि सभी खादिमों के साथ मौजूद रहे।