पीएम मोदी 28 अक्टूबर को जाऐंगे पटना, सुरक्षा के किए जा रहे कड़े इंतजाम

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 अक्टूबर को पटना आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पटना के अलग-अलग इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है। वेटनरी कॉलेज के मैदान को चारों ओर से सील कर दिया गया है। 

वेटनरी कॉलेज के मैदान के आसपास बनी तमाम ऊंची इमारतों पर भी पुलिस फोर्स तैनात होगी। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। हरेक गेट पर सघन तलाशी होगी। एसपी स्तर के अधिकारियों को वेटनरी कॉलेज के मैदान के अंदर का जिम्मा दिया जाएगा, जबकि अन्य बड़े आईपीएस अधिकारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ऑन रोड रहेंगे। वेटनरी कॉलेज के मैदान के आसपास पटना सहित अन्य जिलों के कई थानेदारों और डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है।

प्रधानमंत्री पटना में जिस रूट से होकर सभास्थल पर जाएंगे, वहां भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं। पूरे रास्ते पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। प्रधानमंत्री के कारकेड का रिहर्सल भी जल्द ही होगा। पीएम के कार्यक्रम में बेहद अनुभवी पुलिस अफसरों को रखा जाएगा। पीएम के आगमन को लेकर पुलिस महकमे में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। 

Share
Now