बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना हुए PM मोदी- कोरोना काल में पहली विदेश यात्रा…

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के लिए दिल्ली से रवाना हुए. कोरोना और लॉकडाउन के बाद यह पीएम मोदी का पहला विदेश दौरा है. प्रधानमंत्री मोदी यहां पर बांग्लादेश के गठन के 50 साल पूरे होने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बांग्लादेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी जहां द्विपक्षीय रिश्तो की जड़ सींचने की कोशिश करेंगे तो वहीं घरेलू मोर्चे पर जारी पश्चिम बंगाल के सियासी घमासान के लिए भी ताकत बटोरने का प्रयास करेंगे. 

शेख हसीना के साथ व्यापक विचार-विमर्श करेंगे: 
अपने दो दिवसीय दौरे से पहले गुरुवार को उन्होंने कहा कि इस दौरान वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ व्यापक विचार-विमर्श करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद अपनी पहले विदेश दौरे पर पड़ोसी मित्र देश बांग्लादेश जाकर खुशी हो रही है. 

Share
Now