दिवाली मनाने के लिए पीएम पहुंचे कश्मीर राजौरी के नौशेरा में…..

प्रधानमंत्री बनने के 7 सालों में मोदी चौथी बार जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख सीमा पर दिवाली मनाने पहुंच चुके हैं। इससे पहले वह 2014 में सियाचिन पहुंचे थे। यहां दिवाली मनाने के बाद वह श्रीनगर भी गए थे। 2017 में उन्होंने कश्मीर के बांदीपोरा में सेना और बीएसएफ के जवानों के साथ दीवाली मनाई। साल 2019 में वह राजोरी की इन्फैंट्री डिवीजन में पहुंचे थे, जहां सैन्य जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। पिछले दो साल में मोदी राजोरी में दूसरी बार दीवाली मनाने पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए राजोरी के नौशेरा पहुंच चुके हैं। यहां प्रधानमंत्री  तीन से चार घंटे तक रुक सकते हैं। वह जवानों के साथ दीवाली मनाने के बाद सेना के बड़े अधिकारियों के साथ राजोरी और नौशेरा सेक्टर में सैन्य तैयारियों का जायजा भी लेंगे। सुरक्षा को लेकर बैठक भी प्रस्तावित है। राजोरी-पुंछ सीमा क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ तीन सप्ताह से जारी ऑपरेशन के बीच पीएम के दौरे के चलते सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वर्ष 2019 में भी प्रधानमंत्री ने राजोरी में ही अग्रिम इलाके में दिवाली मनाकर जवानों का मनोबल बढ़ाया था। 

राजोरी के नौशेरा में एलओसी की अग्रिम चौकियों पर जवानों के बीच दिवाली मनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरी कामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।’

Share
Now