पीयूष गोयल ने राहुल गांधी को टमाटर के दाम बढ़ने के लिए बताया जिम्मेदार ! कहा एक युवराज…… - Express News Bharat
September 24, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

पीयूष गोयल ने राहुल गांधी को टमाटर के दाम बढ़ने के लिए बताया जिम्मेदार ! कहा एक युवराज……

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में टमाटर के दाम कम हो गए थे. मगर, अचानक एक ऐसी घटना हुई कि देश में एक बार फिर टमाटर के दाम बढ़ने लगे थे. उन्होंने कहा कि दरअसल, एक युवराज मंडी में गया था . इसके बाद टमाटर के दाम फिर से बढ़ने लगे थे. फिर सरकार को दाम कम करने के लिए बाहर से मटेरियल लाना पड़ा. बता दें, राहुल गांधी ने अचानक दिल्ली में आजदपुर मंडी का दौरा किया था.

ज्यादा बारिश के कारण बढ़े टमाटर के दाम- पीयूष गोयल

टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर उन्होंने कहा कि टमाटर एक ऐसी चीज हैं, जिसे स्टोर करके नहीं रखा जा सकता है. इसका एक ही तरीका है कि टमाटर को डि-हाइड्रइड करके रखे. मगर, वो बहुत मंहगा पढ़ता है और भारत में फ्रेश टमाटर ही खाए जाते हैं. डि-हाइड्रइड टमाटर खाने का चलन विदेशों में हैं. इस कारण यह भारत में संभव नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल, उत्तराखंड और राजस्थान में एक साथ बारीश ज्यादा बारिश हुई. इस कारण टमाटर के दाम बढ़े. मगर, सरकार ने इसे नियंत्रित किया हैं.

चुनाव के दृष्टिकोण से ना देखें जी-20′

गोयल से यह भी पूछा गया कि पीएम मोदी अपने भाषण में जी-20 को लेकर उपलब्धि बताते हैं. क्या यह प्रचार का हिस्सा रहेगा? गोयल ने कहा, यह चीज को चुनाव के दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए. यह कुछ पार्टी को डुबो देती है. उनकी यह हालत हो जाती है कि नेता विपक्ष चुनने के लिए भी सीटें नहीं आती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लगातार 9 वर्ष तक

‘9 साल से बिना भेदभाव के काम कर रहे’

2014 और 2019 में सरकार बनने के लिए पहली मीटिंग में स्पष्ट शब्दों में यही कहा कि आपको पूरे का प्रतिनिधित्व करना है. बिना भेदभाव के काम करना है. पूरे देश की चिंता करना है. 9 साल तक हमने किसी तरह का भेदभाव नहीं किया. ना जाति, ना क्षेत्र, ना भाषा और ना किसी पार्टी के. जी-20 लंबी कड़ी का एक अंग है. इससे कोई हार-जीत नहीं होने वाली है. 9 वर्ष तक हमने काम किया और लोग इसके सहभागी हैं.

Share
Now