चतरा राइफल क्लब राँची के पिस्टल शूटर मेहल देव राजपूत ने जीती ब्रोंज मेडल ।

तीन दिवसीय cbsc ज़ोनल चैंपियनशिप जो अरैरिया ज़िला बिहार में आयोजित किया गया था जिसमे 430 निशानेबाज़ खिलाड़ियों में भगा लिया था वही चतरा राइफल क्लब राँची से 5 खिलाड़ि भगा लिए थे । जिसमें मेहल ने पिस्टल केटेगरी में ब्रोंज मेडल अपने नाम की है।
निशानेबाज़ खिलाड़ियों का नाम
शूटर

  1. मेहल देव राजपूत
  2. अर्णव गुप्ता
  3. ⁠राजवीर कुमार
  4. ⁠माइला देव राजपूत
  5. ⁠आयुष्य कुमारी
    ये सब खिलाड़ी चतरा राइफल क्लब राँची में नीतीश सर ट्रेनिंग ले रहे है। ⁠
    ये सब खिलाड़ियों आगामी चैंपियनशिप cbsc नेशनल चैंपियनशिप में भाग भी लेने जाइएगा।

मेहल बहुत कम समय में पिस्टल शूटिंग में अपना हुनर दिखाई है मेहल का कहाना है कि माता-पिता और नीतीश सर का देन है जिसे ये मेडल ले कर आई है और उम्मीद भी जताई है कि जल्दी ही इंटरनेशनल लेवल पर इंडिया के लिए मेडल लायेगी।
मेहल के घर परिवार और ज़िला में ख़ुशी का माहौल है ।

Share
Now