मुदालय के घरों में पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार

बखरी/ बेगूसराय/संवाददाता।
शनिवार को बखरी पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पर न्यायालय के आदेशानुसार इस्तेहार चिपकाया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि एसआई कुंदन कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के बखरी तांती टोला निवासी महावीर तांती के पुत्र बहादुर तांती, रामपुर निवासी हीरा चौधरी के पुत्र यशवंत कुमार ,स्व देवनन्दन कुंवर के पुत्र खुशदील कुंवर,रघुबस कुंवर के पुत्र बिट्टू कुंवर के घर इस्तेहार चिपकाया गया। एसआई कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त इस्तेहार चिपकाने के बाद भी अगर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो 30 दिनों के अंदर मुदालय के घरों का कुर्की जप्ती किया जाएगा।

Share
Now