पंकज कुमार ।पिता महंत ठाकुर साकिन बलहा (नारायणपुर) जिला भागलपुर को बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 37 के तहत गिरफ्तार किया गया। पंकज कुमार की गिरफ्तारी अपराहन 8:21:18 बजे मे होटल आर आर ग्रांड से उस वक्त हुई जब पंकज कुमार अपने चार दोस्तों के साथ कमरा नंबर 207 मे जाम से जाम टकरा कर शराब का सेवन कर रहे थे। उत्पाद विभाग के दीपक महतो ने पांचो शराबी को गिरफ्तार कर लिया। सबको पता है बिहार मे पूर्णरूपेण शराब बंदी है। फिर भी लोग शराब पीने से बाज नही आते हैं । इन शराबियों को न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया, जहाँ जुर्माना देकर छुट गया। सवाल ये उठता है की होटल मे शराब आया कैसे? यदि पंकज कुमार लेकर आया था तो किया पंकज कुमार ने बताया की शराब किससे खरीदा था। वैसे तो बांका झारखंड से सटे होने के कारण यहाँ आसानी से शराब मिल जाता है।अब देखना है कि जिला प्रसाशन एवं शिक्षा विभाग अपने इस सरकारी सेवक पर किया कार्यवाई करती है। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
पंकज कुमार, उच्चवर्गीय लिपिक, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, बांका शराब पीते हुए गिरफ्तार
