पाकिस्तान परमाणु वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल कादिर खान का निधन, इमरान खान ने ऐसे किया याद….

पाकिस्तान के प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक डॉ अब्दुल कादिर खान (Dr Abdul Qadeer Khan) का रविवार को 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. डॉ खान को पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का जनक माना जाता है.

पाकिस्तान के प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक डॉ अब्दुल कादिर खान (Dr Abdul Qadeer Khan) का रविवार को 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. डॉ खान को पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का जनक माना जाता है. उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें खान रिसर्च लैबोरेटरीज (KRL) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार सुबह सात बजे (स्थानीय समयानुसार) उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली. जियो न्यूज के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद रविवार सुबह को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने निधन पर गहरा दुख जाहिर किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘डॉ अब्दुल कादिर खान के निधन से बेहद दुखी हूं. पूरा मुल्क उनसे बेहद प्यार करता है. उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हमें परमाणु हथियार दिया है. पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वो एक हीरो थे. 

Share
Now