पाकिस्तान: बलूचिस्तान रेलवे स्टेशन पर भीषण बम विस्फोट, 24 की मौत…..

आपको बता दे की पाकिस्तान के बलूचिस्तान सुबह रेलवे स्टेशन पर एक भीषण बम विस्फोट में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। यह हमला बलूचिस्तान में हाल के दिनों में हुए कई आतंकी हमलों में से एक है बताया जा रहा है की इस हमले के पीछे बलूच लिबरेशन आर्मी का हाथ होने की आशंका है, जो बलूचिस्तान में अलगाववादी गतिविधियों में शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव कर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया आपको बता की इस घटन में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 15 सैनिक भी शामिल हैं,जबकि 46 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने संबंधित अधिकारियों को घातक घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रांत से आतंकवाद के संकट को खत्म करने का संकल्प दोहराया।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now