आपको बता दे की बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आयोध्या और संभल में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की अफवाह न फैले। अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, आगरा, संभल, कानपुर और लखनऊ समेत राज्य के 26 जिलों में पुलिस टीम को अलर्ट पर रखा गया है। आज जुमे का दिन भी है और बाबरी विध्वंस बाबरी विध्वंस की 32वीं बरसी भी, यही वजह है कि यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
बता दे की दो दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संभल हिंसा को लेकर जरूरी समीक्षा के निर्देश दिए थे। सीएम ने सख्ती से कहा था कि चाहे कोई भी दिन, कैसे भी हालात हों किसी तरह का बवाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राज्य पुलिस को निर्देश दिया। कि वे बबालियों से सख्ती से निपटें। इस बीच राज्य के सभी धार्मिक और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। आयोध्या में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत राम मंदिर के आसपास सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
रिपोर्ट:- कनक चौहान