रिपोर्ट हमजा राव
- ज्वालापुर के कोटरवान मोहल्ले की घटना!
- 18-04-2020 देर रात ग्रेटर नोएडा से ज्वालापुर वापस लौटी लड़की!
- मोहल्ले वासियों की सूचना पर लड़की को हरिद्वार ले जाकर परिवार को घर में ही किया था क्वारनटीन!
- परिवार के क्वारनटीन का पालन ना करने से मोहल्ले वासी परेशान!
- अब प्रशासन से कर रहे हैंं क्वारनटीन का पालन कराने की मांग!
ज्वालापुर कोटरावन मोहल्ले में दिनांक 18-04-2020 देर रात एक लड़की ग्रेटर नोएडा से ज्वालापुर वापस आयी हैं…
कोटरवान मोहल्ले वासियों का कहना है रविवार देर रात एक लड़की ग्रेटर नोयेडा से ज्वालापुर कोटरवान मोहल्ले में वापस आयी है जहा उसका घर बताया जा रहा है मोहल्ले वासियों का कहना है कि यह लड़की ग्रेटर नोएडा में रह कर पढ़ाई करती थी रविवार देर रात वह नॉयेडा से अपने घर ज्वालापुर वापस आयी है।।
लड़की के घर आने पर मोहल्ले वासियों ने स्वास्थ्य विभाग को कंप्लेन कर दी कंप्लेन करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लड़की के घर को सील कर कोरोंटाइन कर दिया गया।।
सवाल
पर पुलिस की लापरवाही की वजह से उन लोगो की कोई सुनवाई नहीं हो रही है सवाल उठता है लॉकडाउन होने के पश्चात वह लड़की ग्रेटर नोएडा से ज्वालापुर अाई केसे, ज्वालापुर पुलिस प्रशासन कहा सोया हुआ है, ओर क्यों पुलिस प्रशासन की इसपर कोई नजर नहीं।
पुलिस की लापरवाही से हजारों लोगों की जान पर बनी होई है इतनी लापरवाही पुलिस क्यों कर रही है लॉकडॉउन के नियमो का उलंघन अगर पुलिस ही कर वा रही है तो आम जनता का क्या होगा।।
पर सवाल ये उठता है कि घर को सील करने के बाद ओर परिजनों को कोरांटाइन करने के बाद भी वेह खुले आम बाहर घूम रहे है.
इसको लेकर मोहल्ले वासियों में डर बना हुआ है ओर वो परेशान है ओर वह पुलिस प्रशासन से अपील कर रहे है कि इस मामले की ओर ध्यान दे ओर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।।