
राकेश टिकैत ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे लोग इस बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडा दिल्ली में फहराएंगे. इसके लिए वे अब हवाई मार्ग से भी जाने को तैयार हैं.
किसान आंदोलन आठ महीने पुराना जरूर हो गया है, लेकिन अभी भी सरकार संग तकरार कम नहीं हुई और हर बीतते दिन के साथ बयानबाजी तेज होती जा रही है. अब किसान नेता राकेश टिकैत ने फिर हुंकार भरी है. उन्होंने जोर देकर कह दिया है कि किसान 15 अगस्त को दिल्ली में ही झंडा फहराएंगे.
टिकैत ने फिर भरी हुंकार
राकेश टिकैत ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे लोग इस बार स्वतंत्रता दिवस पर झंडा दिल्ली में फहराएंगे. इसके लिए वे अब हवाई मार्ग से भी जाने को तैयार हैं. वे कहते हैं कि अगर किसान झंडा फहराना चाहता है तो क्या दिल्ली की सीमा के अंदर-बाहर किसी गांव में किसी जगह 5 गज भी जमीन नहीं है जहां पर उन्हें झंडा फहराने का मौका मिले. हमें कहीं भी 5 गज दे दो चाहे वो अक्षरधाम में ही क्यों ना हो. कहीं और भी दे दो, हम तो शांतिपूर्ण तरीके से जाएंगे और फिर वापस आ जाएंगे.
टिकैत ने बोला कि जब स्कूल में झंडा फहराया जाता है, दफ्तरों में झंडा फहराया जाता है तो फिर किसानों के पास भी ये हक रहना चाहिए. उन्होंने साफ कर दिया है कि वे लोग झंडा सिर्फ और सिर्फ दिल्ली में ही फहराना चाहते हैं. 26 जनवरी की हुई हिंसा पर उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई हंगामा नहीं हुआ था ना किसी तरह का बवाल था. इस बार भी वे सिर्फ झंडा फहराना चाहते हैं.
ड्रोन से दिल्ली में फहराएंगे झंडा?
वहीं अगर किसानों को झंडा फहराने की अनुमति नहीं मिलती है तो राकेश टिकैत ने बताया कि वे लोग ड्रोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. उनके मुताबिक ड्रोन के जरिए तिरंगे को पूरी दिल्ली में घुमाया जाएगा. लेकिन ये परिस्थिति सिर्फ तब आएगी अगर किसानों को प्रशासन द्वारा हरी झंडी नहीं दिखाई गई. फिलहाल किसान उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें दिल्ली में कही भी पांच गज जमीन दे दी जाएगी और वे वहां पर शांतिपूर्ण तरीके से झंडा फहरा देंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि इस समय किसान जंतर-मंतर पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जब से मॉनसून सत्र शुरू हुआ है, किसानों ने भी जंतर-मंतर पर डेरा डाल दिया है. पूरी कोशिश की जा रही है कि सरकार पर दवाब बनाया जाए और उन तीन कृषि कानूनों को वापस लिया जाए.