अब महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी रात भर आर्मी की सर्चिंग 18 संदिग्ध पकड़े पूछताछ जारी……

आपको बात दे की बम ब्लास्ट के धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है आपको जानकर हैरानी होगी आपको बता दें कि अब महाकुंभ में भी बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है और इस धमकी के बाद पुलिस महक में में हड़कंप मचा हुआ है आनंद फाइनल में पुलिस तैयारी में जुटी हुई है।
इस बीच, बम की सूचना देने वाले की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगा दी गईं। पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियों की टीम भी सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई हैं।

वही, शुक्रवार को पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटे थे। इसी बीच सेक्टर 18 में कार्यरत नगर निगम के सफाई कर्मचारी नवनीत के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि सेक्टर 18 में बम रखा हुआ है, जिससे नवनीत परेशान हो गया और काम छोड़कर विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचा।

जानकारी पुलिस तक पहुंची तो अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता, एएस चेक टीम और सुरक्षा में लगे जवानों को रवाना किया गया। सेक्टर 18 में लगातार पुलिस और दूसरी टीमों के आने से श्रद्धालुओं और अस्थायी तौर पर बसे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

कई घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद जब कहीं पर बम नहीं मिला तो माना गया कि फर्जी कॉल थी। फिलहाल, बम की सूचना देने वाले के बारे में पुलिस और सर्विलांस सहित कई टीमें जुटी हुई हैं।

Share
Now