अब यूपी सरकार ने भी बढ़ाए पेट्रोल डीजल और शराब के दाम!

  • UP सरकार की कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले लिए गए,पेट्रोल व डीजल पर VAT बढ़ाया गया,
  • डीजल पर 1 रुपया व पेट्रोल पर 2 रुपया/ लीटर बढ़ाया गया,
  • देशी शराब 5 रुपए प्रति बोतल महँगी,
  • अंग्रेजी शराब 10-20-30 रुपए/

देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर अभी भी सरकार ने भी बड़ा फैसला किया पेट्रोल-डीजल सहित शराब पर भी रेट बढ़ा दिए है देशी शराब 5 रुपए प्रति बोतल महँगी, अंग्रेजी शराब 10-20-30 रुपए/ बोतल महंगी हुई, विदेशी शराब 500 रुपए/ बोतल महंगी हुई 2350 करोड़ का अतिरिक्त टैक्स।

कोविड 19 के कारण जारी लॉकडाउन से पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था में फिर से जान फूंकने के लिए यूपी कैबिनेट ने पेट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पेट्रोल पर दो रुपये और डीजल पर एक रुपये वैट बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा देशी शराब की कीमत भी पांच रुपये बढ़ा दी गई है।

वहीं, मीडियम व प्रीमियम शराब की कीमत 20 से 400 रुपये तक बढ़ा दी गई है।


बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लॉकडाउन के कारण हमारा टैक्स कलेक्शन बहुत गिरा है। हमारी आर्थिक स्थिति इस महीने कमजोर रही है। इसे ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। हमारे लिए संसाधन जुटाना अति आवश्यक था। हमारी मांग 12141 करोड़ रुपये थी।

उत्तर प्रदेश लोकस्वास्थ्य व महामारी रोग नियंत्रण अध्यादेश को मंजूरी मिली जिसके तहत कोरोना वारियर्स से अभद्रता करने पर 5 साल तक की सजा व 5 लाख के जुर्माने का रखा गया प्राविधान

Share
Now