अब याकूब कुरैशी और उसके परिवार पर और कसेगा शिकंजा बैंक खाते सीज…..

इसके अलावा पुलिस ने याकूब कुरैशी के मैनेजर मोहित त्यागी, मुजीब व फैजाब का नाम भी मुकदमे में बढ़ाया था। इन तीनों के गैर जमानती वारंट के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी थी। माना जा रहा है कि सोमवार को तीनों के वारंट पुलिस को मिल जाएंगे। इसके बाद आरोपियों ने सरेंडर नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई होगी।

याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर छापेमारी और अवैध पैकिंग पकड़ने के बाद उन पर शिकंजा कस रहा है। उनके परिवार वालों को भी नामजद किया गया है। याकूब के बैंक खाते अब सीज करने की तैयारी हो रही है।

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर पुलिस अब कानूनी शिकंजा और ज्यादा कसने वाली है। अब याकूब के बैंक खातों को सीज कराने की तैयारी है, जिसको लेकर रिपोर्ट बनाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर याकूब के मुकदमे में जिन तीन आरोपियों के नाम बढ़ाए गए, उनके गैर जमानती वारंट संभवत: सोमवार को मिल जाएंगे।

याकूब कुरैशी की खरखौदा स्थित मीट फैक्ट्री पर 31 मार्च 2022 को छापेमारी की गई थी। इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने अवैध रूप से मीट की पैकिंग पकड़ी। इस संबंध में याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी शमजिदा और दोनों बेटों इमरान व फिरोज समेत 14 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मुकदमे में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, जबकि याकूब और उसके परिजन फरार हो गए।
याकूब का अभी तक कोई सुराग नहीं है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन याकूब और उसके परिवार की घेराबंदी में लगा है।

प्रॉपर्टी की जानकारी जुटाने के साथ ही पुलिस अब बैंक खातों की जानकारी निकाल रही है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो याकूब के बैंक खातों को सीज कराने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अनुमति लेने के बाद बाकी एक्शन होगा। ऐसे में पुलिस ये पता कर रही है कि किन बैंक में याकूब व उसके बेटों के खाते हैं।

इसके अलावा पुलिस ने याकूब कुरैशी के मैनेजर मोहित त्यागी, मुजीब व फैजाब का नाम भी मुकदमे में बढ़ाया था। इन तीनों के गैर जमानती वारंट के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी थी। माना जा रहा है कि सोमवार को तीनों के वारंट पुलिस को मिल जाएंगे। इसके बाद आरोपियों ने सरेंडर नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई होगी।

Share
Now