अब जेल में भी मिलेगी कैदियों को बाल कटाने की सुविधा- खुला पहला हेयर सैलून…

हरिद्वार

जिला जेल में कैदियों के लिए सैलून खोला गया है। यह उत्तराखंड की जेल का पहला सैलून है। इसमें कैदी और बंदी दोनों ही मसाज, फेशियल के अलावा बाल भी कटवाएंगे और बंदियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। गुरुवार को जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने सैलून का शुभारंभ किया।

प्रदेश की जेलों में पहला हेयर सैलून हरिद्वार में खोला गया है। पहले कैदी नीचे बैठकर बाल और सेविंग बनवाया करते थे। लेकिन अब सैलून खोला गया है। जिसमें कैदी अपनी पंसद की स्टाइलिस कटिंग भी कटवा सकेंगे और मसाज के साथ ही फेशियल भी कर सकेंगे। जो कैदी प्रशिक्षण लेना चाहते है वह कैदी प्रशिक्षक ले सकेंगे।

जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि सैलून में प्रशिक्षण का उद्देश्य कैदियों के दिमाग से क्राइम को हटाना है। प्रशिक्षण इसलिए भी दिया जा रहा है ताकि जेल से बाहर जाकर काम की तलाश में लोगों को भटकना न पड़े। इस मौके पर मुख्य फार्मासिस्ट राकेश गैरोला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share
Now