अब पूनम पंडित हो गई राजनेता इस पार्टी में हुई शामिल….

तीन कृषि बिल के खिलाफ बीते 10 महीने से किसान आंदोलन करने में शामिल होने वाली इंटरनेशनल शूटर पूनम पंडित ने गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की मौजूदगी में इंटरनेशनल शूटर ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। इंटरनेशनल शूटर पूनम पंडित ने कहा कि, बेटियों की आवाज़ बनने के लिए मैं प्रियंका गांधी की शुक्रगुजार हूं, मैं प्रियंका गांधी के साथ हूँ। अब लड़ाई बीजेपी और बेटी के बीच की लड़ाई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि, आधी आबादी को सशक्त करना प्रियंका गांधी का उद्देश्य है, पूनम पंडित का कांग्रेस में स्वागत है। पूनम पंडित ने किसानों की आवाज़ के साथ सड़क पर संघर्ष किया। आज कांग्रेस की सदस्यता उन्होंने ग्रहण की है, कांग्रेस में आपका बहुत बहुत स्वागत है, उम्मीद है कि आप कांग्रेस की नीतियों रीतियों भारत के संविधान और शीर्ष नेतृत्व के प्रति विश्वास कायम रखेंगी, कांग्रेस को मजबूत करेंगी और इसमें एक महत्वपूर्ण योगदान देंगी, आपके आने से कांग्रेस और मजबूत होगी।

इंटरनेशनल शूटर पूनम पंडित कहना है कि, सभी मीडिया कर्मियों का ध्यानवाद, आप ही लोगों ने मेरी आवाज उठाई है। लड़की हूँ लड़ सकती हूँ एक विचार धारा है, मैं इस विचारधारा से जुड़ना चाहती हूं, यही कारण है कि मैंने कांग्रेस जॉइन की है, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और कांग्रेस की विचारधारा का भी धन्यवाद देती हूँ। बेटियों की आवाज़ बनने के लिए मैं प्रियंका गांधी की शुक्रगुजार हूं, मैं प्रियंका गांधी के साथ हूँ। अब लड़ाई बीजेपी और बेटी के बीच की लड़ाई है, प्रियंका गांधी देश की बेटी हैं, हाथरस की बेटी की आवाज़ , लखीमपुर, बरेली, उन्नाव, हर बेटी की आवाज़ प्रियंका गांधी बनी है। मैं प्रियंका गांधी की विचारधारा का सम्मान करती हूँ, उनकी विचारधारा के साथ हूँ, प्रियंका गांधी के साथ हूँ।

सपना चौधरी की थी बाउंसर

पूनम पंडित कभी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की बाउंसर हुआ करती थी।बाउंसर खेल से जुड़े होते हुए एक इंटरनेशनल शूटर का सफर तय किया। रूरल यूथ गेम में 2018 शूटिंग रेस 10 मीटर एयर पिस्टल में नेपाल में गोल्‍ड मेडल भी जीत चुकी है। पूनम तब घर चलाने के लिए मैं नौकरी करती थी। लेकिन बाद में किसान आंदोलन से जुड़ गई।

पिता किसान थे, मृत्यु के बाद मां ने संभाला

बुलंदशहर के इस्माइलपुर निवासी पूनम का कहना है कि उनके पिता किसान थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। पिता के बाद मां ने सब कुछ संभाला है। पूनम किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं। पूनम के ताऊ भी किसान हैं। पूनम का कहना है कि किसान परिवार की बेटी होने के नाते यह मेरा फर्ज है कि मैं किसानों के हक की लड़ाई में शामिल रहूं और उनकी आवाज को और बुलंद कर सकूं। मैं रोज यहां पर आंदोलन में शामिल होने आ रही हूं।

Share
Now