देश के जाने-माने और देहरादून के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल सुखम हॉस्पिटल जो के पिछले कई वर्षों से गंभीर और जटिल बीमारियों का इलाज कर रहा है उसने मरीजों की सुविधा और हर आम आदमी तक अपनी इलाज पहुंचने के लिए अपनी फीस में बड़ी कटौती की है और सिर्फ एक रुपया में नाडी परीक्षण कर मर्ज बताने का ऐलान किया है
जैसा कि आप जानते है कि कि सुखम हॉस्पिटल कैंसर सहित विभिन्न जटिल रोगों का उचित दरों पर इलाज करता है आज के दौर में जहां डॉक्टर बड़ी-बड़ी और मोटी रकम फीस के नाम पर लेते हैं वहीं पर सुखम हॉस्पिटल के MD वैध रिजु कुमार का यह कदम बहुत सराहनीय है कि सिर्फ ₹1 की फीस पर कोई भी व्यक्ति आकर अपने मर्ज की पहचान कर सकते हैं और जो लोग इलाज करना चाहते हो उनके लिए यह सुनहरा मौका है कि वह हरिद्वार बायपास रोड स्थित सुखम अस्पताल पहुंचे और मात्र एक रुपए में अपनी नाडी का परीक्षण कराकर संबंधित मर्ज का इलाज कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए सुखम हॉस्पिटल के नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है….
अब सुखम हॉस्पिटल देहरादून में मात्र ₹1 में कराए अपनी नाडी परीक्षा…..
