लखनऊ: राज्यसभा इलेक्शन 2020 ,भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी राज्य सभा उप चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के सैयद जफर इस्लाम को अपना उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे अमर के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर 11 सितंबर को चुनाव होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की सीटों में से आकस्मिक रूप से खाली हुई इस एक सीट पर 11 सितंबर को जरूरत पड़ने पर चुनाव होगा। सैय्यद जफर इस्लाम के सहारे भाजपा विपक्ष की ओर से बनाई जा रही मुस्लिम विरोधी छवि को भी खत्म करने की कोशिश में है।
सैयद जफर इस्लाम भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और यूपी विधानसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या को देखते हुए जफर की जीत तय मानी जा रही है। जानकारी के मुताबिक जफर इस्लाम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्र्रेस से भाजपा में शामिल करवाने में भी बेहद अहम भूमिका निभाई थी। राजनीति में आने से पहले सैयद जफर इस्लाम एक विदेशी बैंक जर्मन ड्यूश बैंक में एमडी पद पर काम कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर जफर भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने के पहले से ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनका करीबी रिश्ता रहा है। इस समय वह एयर इंडिया के निदेशक मंडल में भी शामिल हैं।
दरअसल अमर सिंह के निधन से खाली हुई सीट पर 11 सितंबर को उप-चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा करके नोटिफिकेशन जारी किया है। समाजवादी पार्टी से निलंबित अमर सिंह लम्बे समय से बीमार थे। बीती एक अगस्त 2020 को सिंगापुर के अस्पताल में उनका निधन हो गया था। जिसके चलते यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर उपचुनाव जीतने वाले का कार्यकाल नवंबर 2022 तक रहेगा।
अब बीजेपी ने इस बड़े मुस्लिम नेता को बनाया अपने राज्यसभा का उम्मीदवार।
