अब हिजाब को लेकर यूपी के इस कॉलेज में भी बवाल लड़की के साथ दुर्व्यवहार का मामला आया सामने…

छात्राओं के हिजाब पहनकर आने का मामला कर्नाटक से यूपी के जौनपुर तक पहुंच गया है। यहां के तिलकधारी महाविद्यालय (टीडी कॉलेज) में हिजाब पहनकर आने पर एक छात्रा के साथ प्रोफेसर ने दुर्व्यवहार किया। उसे फटकारा और क्लास से बाहर भी निकाल दिया। छात्रा के पिता की तरफ से पुलिस में शिकायत की बात कही जा रही है। कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

बीए फाइनल ईयर में पढ़ने वाली जरीना का कहना है कि बुधवार दोपहर 2 बजे वह क्लास में अपनी सीट पर बैठने जा रही थी, तभी क्लास ले रहे प्रोफेसर प्रशांत ने उसे रोक दिया। छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर ने उससे कहा कि बार-बार मना करने पर भी वह इस तरह की ड्रेस (हिसाब) क्यों पहनकर आती है? इस पर छात्रा ने कहा कि वह सिर ढकने के लिए हिजाब पहनती है।

छात्रा ने आरोप लगाया कि इस पर प्रोफेसर भड़क गए। उसे डांटा और कहा कि यह सब काम पागल लोग करते हैं। अगर मेरा बस चले तो मैं यूपी में इसे पूरी तरह से बंद करा दूं। बुर्के को उतारकर फेंक देना चाहिए। इसके बाद छात्रा को क्लास से बाहर निकाल दिया। छात्रा कॉलेज प्रशासन से बिना शिकायत किये ही रोते हुए घर पहुंच गई। घर पहुंचकर उसने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी।

वहीं, कॉलेज के प्रिंसिपल आलोक सिंह का कहना है कि मीडिया से मामला संज्ञान में आया है। इसके बारे में पता करके कार्रवाई करेंगे। अभी इस बारे में उनको कुछ भी नहीं पता है।

Share
Now