बड़ी खबर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्दयेश इलाज के लिए गईं दिल्ली

हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। चीन के इस वायरस ने सबको अपनी गिरफ्त में कर रखा है। उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले 40 के करीब पहुंचने को हैं। अब तक इस बीमारी से कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। रविवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्होंने संपर्क में आए लोगों को जांच कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य में कुछ परेशानी महसूस हुई तो उन्होंने देहरादून स्थित अपने शासकीय आवास पर कोविड-19 एंटिजन का टेस्ट करवाया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों को जांच कराकर आईसोलेट होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जांच कराकर सावधानी बरतें स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने संपर्क में आने वाले लोगों को भी सुरक्षित रखें।
उधर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्दयेश भी कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुकी हैं। उनका भी देहरादून में इलाज चल रहा था। रविवार को उनको चेस्ट इन्फेक्शन के चलते हेलीकॉप्टर से दिल्ली ले जाया गया। यहां उनका मेदांता अस्पताल में इलाज होगा। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Share
Now