कोरबा (एक्सप्रेस न्यूज़ भारत)। जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेन्द्रीपाली में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। विद्यालय के प्रधान पाठक धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज बीते कई दिनों से बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए हैं। स्थिति की गंभीरता तब बढ़ गई जब संबंधित शिक्षक का मेडिकल प्रमाणपत्र सीधे BEO कार्यालय में प्रस्तुत किया गया, जबकि नियमानुसार विद्यालय या प्रधानाध्यापक स्तर पर पहले इसकी जानकारी देना आवश्यक होता है।
इस घटना से न केवल विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हुई है, बल्कि प्रशासनिक तंत्र की जवाबदेही पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। क्षेत्रीय लोगों और पालकों में भी इस बात को लेकर नाराजगी देखी जा रही है कि शिक्षक वर्ग में इस प्रकार की लापरवाही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

प्रशासन की ओर से लगातार युक्तियुक्तकरण और शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के प्रयासों की बातें की जाती हैं, लेकिन जब जमीनी स्तर पर शिक्षक ही अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह नजर आएं, तो इन प्रयासों की प्रभावशीलता पर संदेह उठना स्वाभाविक है।
अब सबकी निगाहें खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) की ओर टिकी हैं कि वे इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। क्या संबंधित शिक्षक पर विभागीय जांच शुरू की जाएगी, या यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?
अशोक कुमार श्रीवास बिलासपुर संभाग हेड 6261129010